Importantpoints. 1. भारत ने इंग्लंड के खिलाफ दूसरे टि-20 मे 49 रन से अपने नाम किया 2. रोहित शर्मा ने कप्तानी मे लगातार 14 जीत के साथ बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड. 3. रोहित के कप्तानी मे कूछ रेकॉर्डस
1. भारत की इंग्लंड विरूद्ध दूसरे टि-20 मे 49 रन से जीत:-.
सौऊथेम्प्टन:- इंडिया v/s इंग्लंड के दूसरे टि-20 मॅच हूआ खत्म. भारत ने दुसरा टि-20 मॅच 49 रन से जीता. भारत ने पेहले बॅटिंग करते हुए 170 रन बनाये. उसके जवाब मे इंग्लंड टीम 121 रन बनाकर ठेर हो गयी. ऑर भारत सिरीज मे 2-0 से आगे हैं. ऑर इसी जीत के साथ रोहित शर्मा की टि-20 मे येह 14 लगातार जीत है.

2. रोहित शर्मा की कप्तानी मे लगातार 14 जीत:-
रोहित शर्मा ने इंग्लंड के विरूद्ध इंडिया को दुसरें टि-20 मॅच मे जीत दिलाकर एक वर्ल्ड रेकॉर्ड अपणे नाम किया. उन्होंने 2019 से भारत को उनकी आगवाई मे 14 लगातार जीत दिलाई हैं. उन्होंने टोटल 30 टि-20 मॅच मे कप्तानी की हैं ऑर उनमे से 26 मॅचेस मे जीत दिलाई हैं. उनकी जीत प्रतिषत 86.86% हैं. रोहित की विंनिंग ट्रिक का सिलसिला ऑक्टोबर 2021 से चालु है. पीछले साल के टि-20 वर्ल्ड कप के बाद से चल रहा है ये सिलसिला. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से, वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 सीरीज में 3-0 से, श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से, श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद इंग्लैंड पहुंची थी। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त टीम इंडिया हासिल कर चुकी है। इस सीरीज को छोड़कर हर सीरीज में हिटमैन की टीम ने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है।

3. रोहित शर्मा रिकी पाँटिंग से एक कदम दूर
रोहित शर्मा ने अब तक टोटल 19 लगातार मॅचेस जीते हैं. और रिकी पाँटिंग ने लगातार 20 इंटरनॅशल मॅचेस जीते थे. रोहित शर्मा ने 14 टि-20, 2टेस्ट, ऑर 3वनडे मॅचेस लगातार जीते हैं.

4. इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को लगातार तीन बार टी20 सीरीज में मात दी थी। जिसमें से साल 2018 में भारत ने इंग्लैंड की धरती पर 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है।

Leave a reply to jitesh Kale Cancel reply