यह बात है 19 सप्टेंबर 2007 t20 वर्ल्ड कप की जब इंग्लंड ऑर इंडिया के बीच मॅच चल रहा था तब भारत उस मॅच मे बहोत अच्छा खेळ रही थी. लेकीन इंग्लंड को भारत का खेळ देखकर इंग्लंड जलन लगी थी.

वो बीच बीच मे भारत के टीम को गाली भी दे रही थे उन्होंने सबको ऐसे चिडाकर खेळ भंग करणे की कोशिश की. ऑर वोह लम्हा तब आया जब स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी 19 वा ओवर आया.
ओवर के advertisement मे स्टुअर्ट ब्रॉड युवराज सिंग के सामने आणे वाले थे इसलिये वो पहले ही युवराज सिंह को गाली देणे लगे. लेकीन उनको पता नहीं था की आगे जो खडा हैं वो कभी किसी से नहीं डरता हैं. युवराज सिंग ने भी स्टुअर्ट ब्रॉड को मुह तोड जवाब दिया. उन्होंने पहला सिक्स मारणे के बाद ही स्टुअर्ट ब्रॉड को warning दे दी थी.
की तुम अपनी औकात मे रहो. ऐसे केहकर युवरासिंग ने उनको टाल दिया. ऐसे करते स्टुअर्ट ब्रॉड ने हर सिक्स के बाद गालिया देना चालु कर दिया था युवराज सिंह ने 6 सिक्स मारणे के बाद अपणी फिफ्टी सिर्फ 12 गेंदो मे पुरी की ऑर यह t20 क्रिकेट की सबसे तेज लगाई हूई फिफ्टी हैं.

ऑर इस मॅच मे उन्होंने 12 गेंद मे फिफ्टी लगाकर इस मॅच मे वो मॅन ऑफ द मॅच रहे. उस मॅच मे युवराज सिंग के फिफ्टी के बदोलत भारत 200 के पार पहुचा. भारत ने उस मॅच 222 रन बनाये थे. ऑर भारत ने उस मॅच मे 16 रन से मॅच जिता था
उसी फॉर्म के बरकरार रखते हुए युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप मे उन्होंने 396 रन बनाकर 16 विकेट लिया था. ऑर उस वर्ल्ड कप मे युवराज सिंह ने मॅन ऑफ द मॅच रहे
Leave a comment